Headlines

रांची को रमणीक बनाने के लिए नगर आयुक्त को मिला सम्मान..

रांची के CISF Airport Wing द्वारा रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार को एक कार्यक्रम आयोजित के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर CISF के असिस्टेंट कमांडेड मनीष कुमार द्वारा कहा गया कि पिछले डेढ़ वर्षों में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा किये गये कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। नगर आयुक्त ने अपने कार्यकाल में राँची शहर को रमणीक राँची के रूप में विकसित करने के लिए अनेक जन उपयोगी कार्य किये हैं जिसमें शहर के दिवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग, “नो कार शनिवार”, “सफाई तो हो कर रहेगी, विभिन्न स्थलों पर वर्टिकल वॉल का अधिष्ठापन इत्यादि प्रमुख है।

इसके अलावा नगर आयुक्त ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक बसों का परिचालन अपने कार्यकाल में शुरू कराया। उन्होंने कहा ऐसे पदाधिकारियों से शहर की तस्वीर बदलती है एवं नागरिकों का जीवन आसान होता है। इनके द्वारा रमणीक राँची की मुहिम आने वाले समय और बेहतर होगी और शहरवासी इससे लाभान्वित होते रहेंगे।

समारोह में CISF के द्वारा शहर के दिवारों पर रंग-बिरंगी कलाकृति बनाने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर नगर आयुक्त ने CISF टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मदारी सिर्फ सरकारी कार्यालयों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि प्रयास ये होना चाहिए कि लोगों की आदत बन जाय। कार्यक्रम में सहायक निदेशक विनोद शर्मा, राँची एयनर्पोट CISF के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×