राज्य में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सभी जिला उपायुक्तों और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने के लिए छह और आरटी-पीसीआर केंद्र खोले जाएंगे। इसके साथ ही रांची में कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव को लेकर रामगढ़ के 150 बेड के सीसीएल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले के बाद झारखंड सरकार भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर कल अहम फैसला ले सकती है।
इसके अलावा केंद्र द्वारा महानगरों से जो विशेष ट्रेन सेवा झारखंड के लिए शुरू की जा रही है उससे संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ में भी राज्य सरकार कल महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है।
इस लिहाज से कल का दिन भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल भी बैठक करेंगे। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में अहम निर्णय लिए जाएंगे।