शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय में उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में चास नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत उपलब्ध राशि से किये जाने वाले कार्यों को ले कर तैयार प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। इस बीच निगम क्षेत्र के 35 वार्डों में 220 योजनाओं को 26.21 करोड़ की राशि से पूरा अनुमोदन किया गया।
उच्च नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने सभी जोन के तैयार योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की सभी जोन में ज़रूरत के अनुसार वेडिंग जोन, मार्किट का निर्माण, रोड साइनेज, पार्क का निर्माण, कई चौक और ताला का सौन्दर्यीयकरण, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जाएगा। इस पर सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई। सूत्रों की माने तो तय लक्ष्य से डेढ़ गुना ज़्यादा राशि का प्रस्ताव रखा गया जिसमे जोनवार जनसँख्या व ज़रूरत के अनुसार विभाजन किया गया है। जहाँ जोन एक में 3,74,33,170 की अनुमानित राशि, जोन टू में 7,10,90, 087, जोन थ्री में 3, 53, 48, 250, जोन फोर में 3, 46, 38, 123 वहीँ जोन फाइव में 6, 65, 41, 526 की अनुमानित राशि और कार्यालय के लिए 1, 70,72, 064 अनुमानित राशि देने की बात कही गयी। अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।
उच्च नगर आयुक्त के अनुसार लॉकडाउन में पेयजलपूर्ति योजना का कार्य प्रभावित हुआ और अब इस कार्य के पूर्ण होने की अवधि जून 2021 से 22 बताई है। 60 फीसदी हिस्से में पेयजलपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछा दी गयी है और बाकी बचे तीस फीसदी के हिस्सों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य मार्च माह में पूरा हो जायेगा। साथ ही ये भी कहा गया की पाइप बिछाने के दौरान टूटी हुई सड़कों का कार्य भी पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 803 नए आवासों के प्रस्ताव भेजा जा चुका है। साथ ही पूर्व में स्वीकृत आवासों का कार्य प्रगति पर है व बाकी बचे आवासों का कार्य आगामी तीन माह तक पूरा हो जाएगा और वर्ष 2022 तक राज्य में कोई भी बेघर नहीं रहेगा।
आपको बता दें कि इस सभा में उच्च नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा समेत कार्यपालक पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला परिषद् उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी , पुलिस उपाधीक्षक पूनम मिंज, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सहीं नगर निगम के सभी जोन के पदाधिकारी शामिल थे।