झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, रांची समेत कई जिलों में बारिश के बीच बढ़ी ठंड..

साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रभाव से रविवार को झारखंड के उत्तर पश्चिम भाग के पलामू प्रमंडल में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इसके साथ ही समीपवर्ती मध्य भाग में राजधानी रांची समेत अन्य इलाके में शाम में हल्की बारिश हुई। राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में सोमवार को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इससे पूर्व राजस्थान में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का झारखंड में उत्तर पश्चिमी भाग से प्रवेश हुआ। सिस्टम के प्रभावी होने की वजह से रविवार दोपहर बाद से ही डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और राजधानी रांची समेत अन्य इलाके में आसमान में बादल छाए रहे। शाम तक बादल और गहरे हो गए और इस कारण कुछ स्थान पर बारिश भी हुई। आसमान में बादल छाने की वजह से राज्य के कई जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि तक पहुंच गया। केवीके केंद्र में स्थापित तापमान मापी यंत्र में हजारीबाग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड हुआ।

आने वाले 24 घंटे के अंदर रात के तापमान में और दो डिग्री सेसि की बढ़ोत्तरी होगी। इससे तत्काल ठंड का प्रभाव कम हो जाएगा। इसके अलावा तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने वाले चार दिन में नहीं दिखेगा। मौसम पूर्वानुमान में सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तरी एवं मध्य भाग में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मौसम केंद्र की ओर से मौसम में बदलाव को लेकर राज्य के किसानों के लिए एग्रो एडवाइजरी जारी किया गया है। इसमें 10 और 11 जनवरी को होने वाली हल्की बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को फायदा होगा, जबकि मटर, सरसों, आलू और अन्य तरह की सब्जियों की खेत में खड़ी फसल और पौधों के नुकसान की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×