केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र इन दिनों राजधानी रांची के दौरे पर है। वो मुख्य रूप से यहां पीएम आवास योजना की समीक्षा करने आये हैं। शनिवार को केंद्रीय सचिव का अलग ही अंदाज देखने को मिला| कामकाज के व्यस्तताओं के बीच शनिवार की सुबह थोड़ा समय निकालकर केंद्रीय सचिव श्री मिश्रा मोराहाबादी मैदान में साइकिल चलाते दिखे। इससे पहले वो रांची स्मार्ट सिटी की तरफ से संचालित पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम पहुंचे और वहां रेंट पर एक साइकिल लेकर चलाने लगे। रांची के सुहाने मौसम के बीच सचिव मिश्रा ने अपनी साइकिल सवारी का खूब आनंद लिया| हालांकि वो अकेले नहीं थे, उनके साथ-साथ रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार, रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीईओ अमित कुमार और स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंद कुमार भी साइकिल की सवारी करते नज़र आये।
साइकलिंग करते-करते सचिव श्री मिश्रा मोहराबादी के बबूआन मटका चाय स्टॉल पर पहुंचे और चाय का लुत्फ उठाया| स्टॉल पर पहुंचकर उन्होंने गरमा-गरम चाय की चुस्की के साथ बबूआन मटका चाय वाले से बातचीत भी की| बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी ली|
इस बीच सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि साइकिलिंग करने से सेहत अच्छी रहती है| ये हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक है। इसलिए समय निकालकर सभी को साइकलिंग करनी चाहिए। उन्होंने शेयरिंग बाइसाइकिल सिस्टम की भी सराहना की।
इसके बाद सचिव श्री मिश्रा ने रांची व रांची नगर निगम समेत अटल वेंडर मार्केट का दौरा किया| यहां वो अलग-अलग दुकानों पर गए और बकायदा दुकानदारों से बातचीत भी की| इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये।
इस मौके पर रांची नगर निगम के उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त श्री मुकेश कुमार, सूडा निदेशक श्री अमित कुमार, डीएमए निदेशक विजया जाधव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।