साहिबगंज: बहुचर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या केस में सीबीआई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय में सीबीआई टीम ने पंकज मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की। करीब 11 बजे मिश्रा को हाजिर होने के लिए कहा गया था। लेकिन वह सुबह 9 बजे ही पहुंच गए। 12 बजे तक पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद सीबीआई ने मिश्रा को जाने दिया। इस मामले में सीबीआई ने कुछ भी कहने से इन्कार किया। हालांकि पंकज ने कहा कि तथ्यपूर्ण बात हुई है। जब भी पूछताछ के लिए सीबीआई बुलाएगी उपस्थित हो जाऊंगा।
रूपा की मां का पंकज पर गंभीर आरोप..
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की द्वारा आत्महत्या के बाद यह मामला शुरू से राजनीतिक रूप लेता रहा है। रूपा की मां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दो बैचमेट महिला दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह आरोप लिखित में है। इस आरोप पर सीबीआई ने मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के लिए एक दिन पहले 24 नवंबर को सीबीआइ ने नोटिस भेजा था। समय 11 बजे का था। लेकिन मिश्रा ने कुछ कार्यक्रम का हवाला देते हुए 9 बजे से ही आने की बात कही। पूछताछ के बाद मिश्र ने बताया कि रूपा तिर्की आत्महत्या केस का खुलासा होना चाहिए। वह सीबीआई को हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।
क्या है पूरा मामला..
2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक सह साहिबगंज महिला थाना प्रबारी रूपा तिर्की का शव पुलिस लाइन स्थित उनके क्वार्टर से 3 मई 2021 की रात संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला था। मामले की न्यायिक जांच के साथ CBI जांच चल रही है। वहीं इस मामले में रुपा तिर्की के बैचमेट रहे शिव कनौजिया को आत्हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दिया गया है।
कल बैचमेट शिव कनौजिया से हुई थी पूछताछ..
इससे पहले बुधवार को CBI की टीम ने इस मामले में साहिबगंज जेल में उसके बैचमेट पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार कनौजिया से लम्बी पूछताछ की थी। लगभग 5-6 घंटे तक जेल में कनौजिया से पूछताछ चली थी। जेल दफ्तर में हुई पूछताछ में उससे करीब तीन दर्जन से ज्यादा सवाल पूछे गए।
रूपा की मां का आरोप..
रूपा तिर्की की मां पद्यमावती उराईन, बहन व कुछ अन्य लोग रांची से साहिबगंज पहुंचे और उसकी सहकर्मी मनीषा कुमारी व ज्योत्सना महतो पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। कहा कि दोनों उसे झामुमो नेता पीके मिश्रा के पास ले गई थी। रूपा तिर्की की मां ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि, उस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इस आरोप पर सीबीआइ ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की।
बरहड़वा विधायक के प्रतिनिधि हैं पंकज मिश्रा..
पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के साथ-साथ झामुमो के केंद्रीय सचिव हैं। हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहड़वा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा हैं। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनका सारा काम पंकज ही देखते हैं।