धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की सीबीआई ने शुरू की जांच..

धनबाद में 28 जुलाई को ऑटो की टक्कर से जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत से जुड़े मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। झारखंड सरकार के अनुरोध और केंद्र से अधिसूचना मिलने के बाद सीबीआई ने धनबाद के सदर थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है। सीबीआई के स्पेशल क्राइम सेल के द्वारा केस की जांच नए सिरे से की जाएगी। एएसपी रैंक के अधिकारी विजय कुमार शुक्ला केस का अनुसंधान करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की फोरेंसिक टीम धनबाद पहुंच चुकी है। वहीं गुरुवार को सीबीआई की टीम केस में अनुसंधान शुरू कर देगी। सीबीआई को अनुसंधान में झारखंड पुलिस भी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में पाथरडीह थाना प्रभारी सस्पेंड..

बता दें की धनबाद में जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान एक ऑटो ने पीछे से उनको टक्कर मार दी। जिससे वो बुरी तरह से घायल हुए और उनकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ये शक गहरा गया कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है। वीडियो में साफ दिखा कि ऑटो ने जानबूझकर मॉर्निंग वॉक पर निकले जज को टक्कर मारी। ये शक और तब गहरा गया जब सामने आया कि जज उत्तम आनंद कई हाईप्रोफाइल केस की सुनवाई कर रहे थे और जिस ऑटो से उनको टक्कर मारी गई वो भी चोरी किया गया था।

यह भी पढ़ें : ऑटो से टक्कर के बाद जिंदा थे जज..

घटना के बाद जज उत्तम आनंद की पत्नी के बयान पर धनबाद के सदर थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी ने अबतक की जांच में सुनियोजित हत्या से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं पाया था। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। 30 जुलाई को झारखंड सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की थी।

यह भी पढ़ें : धनबाद जज की माैत मामले में ऑटो चालक और उसका साथी गिरफ्तार..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×