केबीसी में बोकारो के त्रिशूल सिंह ने जीते 25 लाख रुपये…..
बोकारो के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल सिंह चौधरी ने सोमवार की रात “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) के सीजन 16 में अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन कर 25 लाख रुपये जीते. बीएसएल कर्मी एसके चौधरी के पुत्र त्रिशूल ने शो के दौरान 16 में से 13 सवालों के सही जवाब दिए. हालांकि, वह 50 लाख रुपये…