
बोकारो के भरत नायक को मिला हार्वर्ड में दाखिला, अब सपनों की उड़ान को देश से माँग रहे हैं साथ…..
कोयले की धूल से भरी गलियों में पला-बढ़ा एक लड़का, जिसने बचपन में अपने दादा की पंचायतों में इंसाफ की बातें सुनीं, अब अमेरिका की विश्वप्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला पाकर नया इतिहास रच रहा है, नाम है– भरत नायक. झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड स्थित चलकरी बस्ती से ताल्लुक रखने वाले भरत…