झारखंड: 14 नगर निकायों के चुनाव 2020 से लंबित, हाईकोर्ट ने दिया मतदाता सूची जारी करने का निर्देश…..
झारखंड के 48 नगर निकायों में से 14 में मई 2020 से ही चुनाव लंबित हैं. इनमें धनबाद, देवघर और चास नगर निगम के साथ विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया और चक्रधरपुर नगर परिषद शामिल हैं. इसके अलावा, कोडरमा, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महगामा नगर पंचायतों का कार्यकाल भी मई 2020 में समाप्त हो…