
JJMP सबजोनल कमांडर भवानी ने हथियार के साथ किया सरेंडर..
झारखंड सरकार के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति व पलामू पुलिस के अथक प्रयास के बाद प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी राम ने रविवार को डीआइजी, डीसी व एसपी के समक्ष इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उग्रवादी ने बताया कि अशिक्षा और बेरोजगारी…