
साहिबगंज में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप, 322 मलेरिया और 78 डेंगू मरीज…..
साहिबगंज जिले में मलेरिया और डेंगू की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इस माह अब तक मलेरिया के 228 मरीज मिल चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. सबसे अधिक 76 मरीज बोरियो के दपानी गांव में मिले हैं. साल 2024 में अब तक कुल 322 मलेरिया मरीज दर्ज किए गए…