
भोक्ता पर्व पर उमड़ी श्रद्धा की भीड़: डुमरी विधायक जयराम महतो ने 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर की भगवान शिव की आराधना
डुमरी: रविवार को डुमरी प्रखंड के चपरी, बनकटवा, नावाडीह, पोटसो और मंझली टांड़ समेत कई गांवों में भोक्ता पर्व की धूम रही। शिव मंदिर परिसरों में भक्तों की आस्था और कठोर साधना का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी भगवान शिव की आराधना में भाग लिया और…