रांची में अवैध प्ले स्कूलों की भरमार, प्रशासन सख्त
रांची में 2000 से अधिक प्ले स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन के रिकॉर्ड में मात्र 136 स्कूल ही पंजीकृत हैं। गली-मुहल्लों में दुकान की तरह प्ले स्कूल खोलकर इसे कमाई का जरिया बना लिया गया है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इनकी जांच नहीं की थी। हाल ही में बीआईटी…