
फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी, रांची में गहराया पेयजल संकट….
रांची शहर के कई इलाकों में अभी से जल संकट गहराने लगा है. फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है, जिससे जलस्तर तेजी से गिर रहा है. ड्राई जोन में शामिल रातू रोड, मधुकम, हरमू, विद्यानगर, कडरू, डोरंडा, पंडरा, बजरा और कटहल मोड़ जैसे इलाकों में बोरवेल सूखने लगे हैं. वहीं,…