
रांची यूनिवर्सिटी यूथ फेस्ट: नागपुरी विभाग ने ‘कलशा नृत्य’ में हासिल किया पहला स्थान….
रांची यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ‘रीझ-रंग’ में इस बार स्नातकोत्तर (पीजी) नागपुरी विभाग के छात्रों ने अपनी शानदार कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोकनृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. उनकी प्रस्तुत ‘कलशा नृत्य’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि टीम को गोल्ड मेडल भी दिलाया. यह कार्यक्रम रांची…