
रांची में दाखिल-खारिज शिविर: 1134 मामलों की समीक्षा, 534 स्वीकृत, 460 अस्वीकृत….
रांची जिले में पहली बार 10 अंचलों में एक साथ शिविर लगाकर दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के लंबित मामलों का निपटारा किया गया. इस प्रक्रिया में 10 डिसमिल तक की जमीन के कुल 1134 मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें से 534 मामलों को स्वीकृति दी गई और आवेदकों को करेक्शन स्लिप सौंपे गए. वहीं, 460 मामलों…