
“धनबाद में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, वासेपुर सहित कई इलाकों से आतंकी नेटवर्क से जुड़े चार गिरफ्तार”….
धनबाद के वासेपुर सहित कई इलाकों में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की ओर से की गई छापेमारी और चार संदिग्धों की गिरफ्तारी कोई अचानक हुई कार्रवाई नहीं थी. इस सफलता के पीछे एटीएस की लगभग दो साल लंबी और गहरी जांच-पड़ताल थी. एटीएस ने बीते वर्षों में पकड़े गए आतंकियों और उनके नेटवर्क का डेटा…