
बच्चे ही बनेंगे देश के ब्रांड एंबेसडर: डीआई बीके तिवारी…..
बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी (डीआई) बीके तिवारी ने कहा कि ये ही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. इनकी सफलता से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा. इसके लिए जरूरी है कि बच्चे पहले अच्छे इंसान बनें. शिक्षा केवल किताबी…