हथियार के साथ लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार..
हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक अपराधी मो. जब्बार को गिरफ्तार किया है। वह गरसूला थाना उरीमारी थाना क्षेत्र के गरसुला का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कार्बाइन, एक सिंगल शॉट देसी राइफल, छह जिंदा कारतूस, चार सेट केमोफलाइज वर्दी और दो मोबाइल बरामद किया गया…