कोरोना रिपोर्ट न मिलने पर सेना बहाली के अभ्यर्थियों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा..

झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों चल रहे भारतीय सेना की बहाली में राज्य के विभिन्न जिलों से नौजवान रांची पहुंच रहे हैं। बहाली में चयनित होने के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों ने रांची के सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए थे। लेकिन सैंपल देने के दो तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब रिपोर्ट नहीं मिली तो उनके सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद सोमवार को इनलोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

सेना बहाली में शामिल होने आए अभ्यर्थियों का कहना है कि वो पिछले दो सालों से बहाली की तैयारी कर रहे हैं। गत वर्ष कोरोना की वजह से सेना बहाली नहीं हुई और इस साल कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए घंटों सदर अस्पताल के चक्कर काटने के बाद भी कोई पदाधिकारी कुछ नहीं कह रहा।

कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। अभ्यार्थियों के अनुसार तीन दिन पहले ही सैंपल जांच के लिए दिए थे, और आज रात 2 बजे से बहाली के लिए लाइन में खड़ा होना है। लेकिन अब तक रिपोर्ट का कुछ पता नहीं है। यदि समय पर रिपोर्ट नहीं मिला तो ये साल भी बेकार हो जाएगा।