चुनाव में अक्सर पक्ष -विपक्ष एक -दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाते रहते हैं | कुछ ऐसा ही झारखण्ड उपचुनाव के सिलसिले में बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा | उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सत्ता का ग़लत उपयोग करने का आरोप लगाया | साथ ही उन्होंने कहा है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये होने वाले उपचुनाव में पहले ही अपने हार को देखते हुए , मधुपुर के दिवंगत विधायक हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजउल हसन को राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है |
बीजेपी सांसद ने मंत्रिमडल के विस्तार पर भी व्यंग कसते हुए कहा की सरकार उपचुनाव के डर से मंत्रिमंडल का विस्तार कर रही है | उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पार्टी के भावी प्रत्याशी को पहले ही मंत्री पद का शपथ दिलाना यह साफ़ करता है कि झामुमो पद एवं सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं | जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए | अगर राज्य सरकार ने यहाँ काम किया होता तो आज ये नौबत नहीं आती |
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ने पिछले उपचुनाव में भी सत्ता, पावर, व पद का जमकर दुरुपयोग किया था। और एक बार फिर एक संभावित प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलाकर अपनी कुर्सी का ग़लत उपयोग कर रही है सरकार |
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बजाये सरकार को कैबिनेट विस्तार में अन्य खाली पदों को भरना चाहिये था, परंतु राज्य सरकार सुशासन में विश्वास नहीं रखती है | जनहित के मुद्दे सरकार के एजेंडे में शामिल ही नही हैं लोगों की मुश्किलों का हल नहीं है | साथ ही बीजेपी सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए झारखण्ड सरकार के कामों का व्योरा देते हुए बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने अपने बजट का 20 फीसदी भी राशि 10 महीने में खर्च नहीं किया है।