झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, इन उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति..

प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार पदों पर बहाली निकलने वाली है। जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों को जिलावार बांटने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीं जिलावार पद वितरण में पलामू को सबसे अधिक पद मिले है। दरअसल प्रदेश में कक्षा एक से पांच के लिए 20825 और छह से आठ में 29175 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं इन पदों के वितरण के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों ने जिलाें के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की।

पलामू में सबसे अधिक पद..
वहीं नियुक्ति परीक्षा में झारखंड से मैट्रिक व इंटर परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार ही हिस्सा लेंगें। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इस प्रावधान को शिथिल किया गया है। हालांकि कक्षा एक से पांच में 1906 और छह से आठ में 3182 पद होंगे। जिसे मिलाकर पलामू में कुल 4734 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

50 फीसदी पद आरक्षित..
बता दें कि शिक्षक बहाली में कुल 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे। केंद्र एवं राज्य प्रायोजित शैक्षणिक योजना के अनुसार झारखंड सरकार के नियंत्रणाधीन संविदा कर्मियों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित रखा जाएगा। हालांकि यह आरक्षण पारा शिक्षक बीआरपी-सीआरपी को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *