झारखंड में सरकारी शिक्षकों की बंपर बहाली, जाने पूरी डिटेल्स..

प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर खुले 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में शिक्षिकाओं की नियुक्ति अनुबंध पर ही होगी। दरअसल स्थायी बहाली नहीं होने के कारण विद्यालयों में बाधित हो रहे पठन-पाठन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य कार्यकारिणी समिति ने इसपर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। साथ ही इसके लिए दो विकल्प भी बताए हैं। जिसके अनुसार या तो विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति या फिर मुख्य सचिव के जरिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति लेेकर नियुक्ति की कार्रवाई शुरू कराई जाए।

सात साल से नहीं हुई थी बहाली..
बता दें कि झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थापना साल 2015 में की गई थी। वहीं स्थापना के साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में 13-13 शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मियों के 12-12 पद सृजित किए गए थे। जिनके बाद शिक्षिकाओं की स्थायी बहाली होनी थी। हालांकि सात वर्ष में भी शिक्षिकाओं की बहाली नहीं की गई। वहीं पास के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक-एक शिक्षिका की बहाली कर पठन-पाठन कराया जा रहा है। जिसके बाद अब झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों के अपने भवन बन जाने से शिक्षिकाओं एवं कर्मियों की बहाली की कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिसमें स्थायी नियुक्ति होने तक पांच-पांच शिक्षिका अनुबंध पर बहाल की जाएगी।

महिलाओं को दी जा रही प्राथमिकता..
वहीं राज्य कार्यकारिणी समिति ने सभी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में दो-दो महिला होमगार्ड को तैनात करने पर भी सहमति जाहिर की गई है। साथ ही महिला होमगार्ड की तैनाती कर्मियों के स्वीकृत 13 पदों में से ही की जाएगी। वहीं विद्यालय में होने वाली सभी बहाली में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×