मोरहाबादी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू; गैंगवार की आशंका..

झारखंड की राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के निकट गुरुवार दोपहर दिन अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिल चुकी है, उसके अनुसार कार में सवार तीन लोगों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कालू लामा के रूप में हुई है, उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर निकला था। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गये है और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं अंधाधुंध फायरिंग के बाद कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हमले में घायलों की पहचान राजू लामा और सोहन विश्वकर्मा के रूप में की गयी है। सिटी एसपी ने बताया कि अभी घायलों से प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस सीसीटीवी और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी हासिल प्राप्त कर रही है, ताकि पूरी जानकारी मिल सके, कि घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया या पैदल आये अपराधियों ने अंजाम दिया और किस तरह से रेकी की जा रही थी।

वहीं इस गोलीकांड के दौरान चश्मदीद के द्वारा बताया गया कि मोरहाबादी मैदान के पास दो स्कूटी में सवार चार अपराधियों के द्वारा दो युवक को निशाना बनाया गया है और उन्हें गोली मारी गई। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब कालू एक चाय स्टॉल के पीछे बैठा हुआ था तभी 4 की संख्या में आए अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी दौरान राजू लामा को भी गोलियां लगी। वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने शुभम विश्वकर्मा को भी गोली मारी। भागने के क्रम में अपराधियों के सामने जो भी आया उसे भी घायल करते हुए अपराधी भाग गए। इस दौरान अपराधियों ने एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस को थी आशंका, उसके बाहर आने पर बिगड़ेगी कानून व्यवस्था..
गंगवार में मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा 7 दिसंबर को ही वह जेल से बाहर आया था। आज वह एदलहातू से अपने भाई व परिजनों के साथ लौट रहा था। इस दौरान मोरहाबादी के पास अज्ञात स्कूटी सवार ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। रांची पुलिस को इस बात की आशंका पहले से थी कि कालू लामा के बाहर आने पर रांची की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसके लिए वह उस पर गुंडा एक्ट लगाना चाहती थी। पुलिस ने दो बार प्रस्ताव तैयार कर DC के पास भेजा, लेकिन बोर्ड के द्वारा दोनों बार प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। पुलिस इस बात को साबित नहीं कर पाई कि कालू लामा के जेल से बाहर निकलने पर शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।

जेल से भी रंगदारी मांगता था कालू लामा..
कालू लामा जेल में बंद होने के बाद भी लोगों से रंगदारी मांग रहा था। जेल से वह फोन कर कारोबारियों को जान से मारने की धमकी देता था। रंगदारी नहीं देने पर वह अपने गुर्गो की मदद से उस पर हमला करवाता था। जेल में रहने के बाद भी कालू लामा के खिलाफ लालपुर और बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

कालू लामा के इशारे हुईं चर्चित घटनाएं :

1. रंगदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी का करवाया मर्डर..
लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करमटोली के समीप दस लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी कुंदन सिंह को गोली मार दी गई। इलाज के क्रम में कुंदन की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले शूटर राज वर्मा की पहचान कर ली है। राज वर्मा कालू लामा के गिरोह का शूटर है।

2. बात नहीं मानने पर जमीन कारोबारी के घर फायरिंग करवाया..
गोंदा इलाके में मनीष ओझा के घर में कालू लामा के इशारे पर फायरिंग की घटना हुई थी। कालू ने मनीष को एदलहातू में जमीन का कारोबार करने से मना किया था। लेकिन मनीष ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो कालू के कहने पर सोनू शर्मा ने मनीष के घर पर कई राउंड फायरिंग कर दी।

3. पत्थर से कूच कर युवक को मार दिया था..
कालू लामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर किट्टी नाम के युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी। कालू लामा को पुलिस ने रातू इलाके से पकड़ा था, लेकिन उसने अपनी पहचान छिपा ली और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। फिर कुछ दिनों के बाद ही वह पकड़ा गया।

हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल..
जिस मोरहाबादी इलाके में दिनदहाड़े गोली चली है वह रांची का हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। इसके 100 मीटर की परीधी में सत्ताधारी दल JMM सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आवास होने के साथ मंत्री, सेक्रेटरी, DC, विधायक और कई पदाधिकारी का आवास है। वहीं 1 किलोमीटर की दूरी में CM हाउस, राजभवन का इलाका भी है।

नाकामी पर पुलिस मौन..
जब सिटी SP से यह सवाल पूछा गया कि हाई सिक्योरिटी जोन में दिनदहाड़े फायरिंग क्या पुलिस की नामाकी है। इस पर सिटी SP कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। हैरानी इस बात की भी है कि जहां घटना घटी वहां से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की TOP भी है।इसके बाद भी आरोपी आराम से फरार होने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×