Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा 50 विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को नियोजन देने का रास्ता साफ हो गया है। यह निर्णय मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अप्रेंटिस संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
यह बैठक उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर गठित कमिटी की पहली बैठक थी, जो 3 अप्रैल को बीएसएल मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष हुए अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के बाद बनी थी। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने की। इस मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और बीएसएल प्रबंधन की ओर से ईडी-एचआर राजश्री बनर्जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में यह तय किया गया कि 30 अप्रैल तक बीएसएल 50 अप्रेंटिसों को अनुबंध के आधार पर नियोजित करेगा। इसमें प्रथम बैच से 20, द्वितीय बैच से 15 और तृतीय बैच से 15 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को ट्रेडवार वरीयता के अनुसार नियोजन दिया जाएगा। बीएसएल प्रबंधन ने इस पर सहमति जताई है और तय समयसीमा तक प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
अभ्यर्थियों ने बैठक में कौशल आधारित नियोजन के साथ-साथ मेडिकल सुविधा, आवास व्यवस्था और 60 वर्ष तक रोजगार की मांग रखी। बीएसएल प्रबंधन ने इन मुद्दों पर वरीय स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही, जिस पर अपर समाहर्ता ने पत्राचार कर अगली बैठक में विस्तृत चर्चा करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त, कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और बीएसएल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह तय किया गया कि अब यह बैठक हर महीने की 15 तारीख को नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि नियोजन प्रक्रिया की निगरानी और समाधान निरंतर होता रहे।