झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार (कोमॉर्बिडिटी) बुजुर्गों को सोमवार से कोविड टीके की बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज)लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को इस बाबत राज्य के सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही व्यापक टीकाकरण केंद्रों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है। कहा है कि हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ पूरा ब्योरा जिला के पास (कोविन पोर्टल पर भी)उपलब्ध है। इसका उपयोग टीकाकरण की योजना बनाने में किया जा सकता है।
दूसरी डोज के 39 सप्ताह बाद ही लगेगी बुस्टर डोज..
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि दूसरी डोज लिए जाने के 39 सप्ताह (9 माह) पूरा कर लेने के बाद ही प्रिकॉशनरी डोज (बूस्टर डोज) दिया जाएगा। साथ ही जिस टीके की पूर्व में दोनों डोज ली गयी है, बूस्टर डोज भी उसी टीके पूर्व के कोविन अकाउंट के आधार पर लगेगी। लाभुक जब भी बूस्टर डोज के योग्य होंगे, कोविन सिस्टम के द्वारा उन्हें मैसेज भेजा जाएगा। वैसे हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाईन वर्कर जिनकी ऊम्र 60 वर्ष से कम है और जिन्होंने पूर्व में आम नागरिक के रूप में रिजस्ट्रेशन कराते हुए दोनों डोज ली है उन्हें बूस्टर डोज लेने के लिए उन्हें निर्धारित प्रारूप में नियोजन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
केंद्र पर भी होगा रजिस्ट्रेशन..
बूस्टर डोज लेने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के साथ साथ ऑन साईट रजिस्ट्रेशन का प्रावधान भी किया गया है। योग्य लाभुक सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी बूस्टर डोज ले सकते हैं। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को टीका लेने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की हिदायत दी गयी है। टीका लेने के लिए किसी प्रकार के डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।