टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के अंतर्गत आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से विश्वरंग के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्थानीय नगर भवन में 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें नामचीन उभरते बॉलीवुड सिंगर सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे। विश्वरंग कार्यक्रम के तहत 2019 में पुस्तक यात्रा की अनोखी शुरुआत आइसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से की गई थी जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा और लोगों का रुझान किताबों की प्रति बड़ी।
दरअसल विश्व रंग कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के मद्देनजर शिक्षण के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं का विकास करना है। अब 19 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों की शानदार प्रतिभा देखने को मिलेगी। टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम निशुल्क होगा और पास के जरिए कार्यक्रम में प्रवेश किया जा सकेगा। निशुल्क पास की व्यवस्था विश्वविद्यालय की ओर से किया गया है। जिसे विश्वविद्यालय कार्यालय में संपर्क कर लिया जा सकता है।
दिलकश और और रूहानी आवाज के लिए मशहूर गायक सलमान अली का परफॉर्मेंस 19 नवंबर को टाउन हॉल में शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। इस बीच विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की भी खास पेशकश होगी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा और कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य है तभी कार्यक्रम में प्रवेश अनुमति होगी।