नए साल में बोकारो को मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात..

नये साल (साल 2023) से बोकारो जिले को नयी सौगात मिलने वाली है। एयरपोर्ट लगभग तैयार है। नये साल से इस एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने को तैयार है। दूसरी बड़ी सौगात बोकारो जिले को मिलने वाली है, वह मेडिकल कॉलेज की है। सेक्टर-12 में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का सपना भी पूरा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार 15 जनवरी के आसपास एयरपोर्ट परिचालन संबंधित उच्चस्तरीय बैठक होनी है। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज निर्माण का डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक दिया गया है। विधानसभा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो एयरपोर्ट संबंधित सवाल उठाया था। अपने सवाल में विधायक ने कहा, बोकारो एयरपोर्ट लगभग बन कर तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से लगभग सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. 1772 पेड़ों की कटाई की निविदा प्रकाशित की गयी है। हवाई परिचालन में स्थानीय व्यवधान को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दूर करने की बात रखी। इस संबंध में मंत्री ने 15 जनवरी के आसपास बैठक करने की बात पर सहमति जतायी है।

विधायक ने सवाल पूछा कि क्या सरकार इस वित्तीय वर्ष में बोकारो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का विचार कर रही है। इस पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने बताया : निर्माण में आने वाली लागत का आकलन करने के निर्देश के आलोक में डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक को दिया गया है। अगर सही समय पर इसका काम हो पाता है तो बोकारो जिले को बड़ी सौगात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×