बोकारो: प्रधानमंत्री आवास योजना के जियो टैगिंग के नाम पर मुखिया को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा…..

बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में मुखिया ने लाभुक से घूस की मांग की थी. धनबाद एसीबी ने इस शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की और मुखिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उनके आवास से ही दबोच लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम उन्हें धनबाद कार्यालय ले गई है, जहां उनसे पूछताछ जारी है.

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, मुखिया कार्तिक महतो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के जियो टैगिंग के बदले रिश्वत मांग रहे थे. लाभुक से उन्होंने कुल 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेने के दौरान ही एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. पीड़ित लाभुक ने एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी अधिकारियों ने इस मामले की सत्यता की जांच की. जब शिकायत सही पाई गई, तो मुखिया को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. तय योजना के तहत जैसे ही मुखिया ने 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए, एसीबी की टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी ने की त्वरित कार्रवाई

एसीबी एएसपी बिनोद कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके लिए विभिन्न प्रक्रियाएं होती हैं, जिनमें जियो टैगिंग भी शामिल है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मुखिया ने लाभुक से रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने मुखिया को धनबाद स्थित अपने कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. एसीबी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जाती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×