बोकारो एयरपोर्ट का काम पूरा, जानें कब से शुरू हो सकेंगी विमान सेवा..

बोकारो में निर्माणाधीन हवाई अड्डा तैयार हो गया है। उम्मीद है कि इस वर्ष 15 अगस्त तक यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बोकारो एयरपोर्ट परिसर में आज एक समीक्षा बैठक हुई। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हवाई अड्डे का काम अंतिम चरण में है। यहां रनवे, टैक्सी वे, मुख्य द्वार, फायर स्टेशन, मोबाइल एटीसी वैन आदि की सुविधा उपलब्ध है। शुक्रवार को बीएसएल के अधिकारी डीजीसीए को हवाई अड्डे के लाइसेंस के लिए आवेदन देंगे। इसके बाद डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे का अवलोकन करेगी। क्लीन चिट मिलने के बाद यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त से दो अक्टूबर के बीच हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।

10 दिन में निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा..
एयरपोर्ट अथारिटी की सीनियर मैनेजर सह प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रियंका शर्मा ने कहा कि हवाई अड्डा को विकसित करने एवं फायर स्टेशन से संबंधित काम 10 दिन में पूरा होने की संभावना है। 15 मार्च तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू कर दी जाएगी।

दो-तीन दिन में लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया होगी पूरी..
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि दो-तीन दिन में डीजीसीए को लाइसेंस के लिए आवेदन देंगे। डीजीसीए की टीम किसी भी स्तर पर सुविधा व संसाधन में सुधार की जरूरत समझेगी तो उसे तुरंत बहाल किया जाएगा।

बूचड़खाने को हटवाने की जरूरत..
इधर, विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह बोकारो के लोगों के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। सरकार के उदासीन रवैये की वजह से उड़ान शुरू होने में विलंब हो रहा है। यहां से लगभग 1971 वृक्ष को अन्यत्र शिफ्ट करना है। इसमें खर्च अधिक है। हालांकि यहां जंगली प्रजाति के वृक्ष हैं। वन विभाग इस काम को जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को हवाई अड्डे के दो किमी में संचालित बूचड़खाने को हटवाना चाहिए। मौके पर सेल के सीनियर मैनेजर पीके सवाई भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×