आईआईटी धनबाद के अभिनव व बनीप्रीत को ब्लूमबर्ग का 81 लाख का पैकेज..

धनबाद : कोरोना महामारी में औद्योगिक क्षेत्र आर्थिक मंदी से जूझ रहे है। इस बीच आईआईटी आईएसएस धनबाद के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। आईआईटी आईएसएस धनबाद के स्टूडेंट्स पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की धनवर्षा हो रही है। ब्लूमबर्ग लंदन के संस्थान ने दो स्टूडेंट्स अभिनव वाजपेयी और बनीप्रीत रहेजा को 81-81 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया है। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डूअल डिग्री प्रोग्राम के इन दोनों स्टूडेंट का प्लेसमेंट ऑफ कैंपस में हुआ है। आईआईटी सूत्रों के अनुसार इससे पहले वर्ष 2012 में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा रचना नंदन को फेसबुक ने 60 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया था। उधर, गूगल ने इस साल 10 विद्यार्थियों को 54.57 लाख रुपए का पैकेज दे चुका है। जापानी कंपनी लिंकविज भी 47.31 लाख रुपए और माइक्रोसाफ्ट 45 लाख रुपए का पैकेज दे चुकी है।

4 महीने चला इंटरव्यू..
अभिनव ने बताया 4 महीने लगातार इंटरव्यू चला। हर महीने 1-1 इंटरव्यू लिया गया। सितंबर 2020 में शुरू हुआ था, जनवरी तक चला। अगस्त महीने में कंपनी में ज्वाइन करना है। पहले महीने कंपनी पूरा खर्च देगी। इसके बाद स्वयं को खर्च उठाना है।

पढ़ाई के साथ कोडिंग पर किया फोकस..
बनीप्रीत रहेजा ने बताया लखनऊ में स्कूलिंग हुई। पिता परमजीतसिंह व्यवसायी और मां रमणीत कौर गृहिणी है। पढ़ाई के साथ कोडिंग पर पूरा फोकस किया। ब्लूमबर्ग में जून से अगस्त 2020 तक इंटर्नशिप की थी। फिर उसी कंपनी ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया।

144 कंपनियों से आए ऑफर..
संस्थान के स्टूडेंट्स को इस सत्र में अब तक 144 कंपनियों से इंटर्नशिप से लेकर प्लेसमेंट तक के ऑफर मिले हैं। 675 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। इसमें से 91 को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। 308 को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। उधर, केईसी इंटरनेशनल ने 4.25 और वेदांता ईएसएल ने 4.37 लाख रुपए का सालाना पैकेज स्टूडेंट्स को ऑफर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×