किसानों से पिछले साल धान खरीद कर अभी तक पैसे का भुगतान सरकार ने नहीं किया है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में शुक्रवार को राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेत में एक दिवसीय धरना देकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का बकाया भुगतान सरकार जल्द करें और अगर सरकार भुगतान करने में असमर्थ रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बता दे कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में पिंड्राजोरा में प्रदर्शन किया गया।
किसानों को अब तक 578 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है जबकि लगभग 943 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों को किया जाना था। अभी भी 365 करोड़ रुपया का भुगतान बाकी हैं। किसानों को धान खरीदी के बदले पैसे का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में भाजपा के विभिन्न मंडल के तरफ से राज्य सरकार के खिलाफ खेतोंं में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना के कारण किसानों की कमर टूट गई है। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है। ऐसे में इस मुश्किल समय में किसान सरकार से अपने धान के पैसा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन सरकार ने इसकी अनदेखी कर दी। जिसके कारण कई किसान भुखमरी की हालत में पहुंच गए हैं।