मॉब लिंचिंग के दावो पर बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन पर किया पलटवार..

Jharkhand: गिरिडीह के डुमरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं में जान गंवाई। सीएम हेमंत के दावों पर अब पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जोरदार पलटवार करते हुए हेमंत सोरेन सरकार से मॉब लिंचिंग की घटनाओं का आंकड़ा गिना दिया। बाबूलाल ने जहां मुख्यमंत्री पर धार्मिक तुष्टिकरण के प्रयास का आरोप लगाया तो वहीं रघुवर दास ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है।

ट्वीट कर हेमंत सोरेन पर झूठ बोलने का लगाया आरोप…
गुरुवार को डुमरी उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी के नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 के पहले चौक-चौराहों पर मॉब लिंचिंग के नाम पर मुस्लिम भाइयों की हत्या कर दी जाती थी लेकिन 2019 के बाद मॉब लिंचिंग की एक भी घटना नहीं हुई है। बीजेपी द्वारा हिंदू-मुस्लिम के बीच लगाई गई आग में कई घर तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राशन कार्ड के लिए भूख से कई लोगों की मौत हो गई है। लोगों ने मॉब लिंचिंग में जान गंवाई है। सीएम हेमंत का बयान सामने आते ही बीजेपी ने पलटवार किया और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए रघुवर दास तथा बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आंकड़ों को प्रकाशित किया।

बाबूलाल मरांडी ने किया पलटवार…
ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर तंज कर कहा कि जब आदिवासी कार्ड नही चला तो मुख्यमंत्री मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए हैं।2019 के बाद आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपके कार्यकाल में मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुई हैं जिसमें 5 मुसलमान शिकार हुए। बाबूलाल ने आरोप लगाया कि दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार टॉप पर है।

हेमंत सोरेन ने किया पलटवार…
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पलटवार करते हुए आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना कहा ध्यान में नहीं रहता। साथ ही उन्होंने मॉब लिंचिंग पर मुख्यमंत्री के बयान को गैर- जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि कभी झारखंड को लिंचिंग पैड कहने वाले सीएम हेमंत के सरकार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी है। रूपेश पांडेय और संजू प्रधान हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश यह नहीं भूला है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है।