Headlines

बोकारो में बर्ड फ्लू अलर्ट: 10 किमी के दायरे में कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध……

बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा) के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. एहतियात के तौर पर संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा या मृत कुक्कुट, कुक्कुट उत्पादों और अंडों की खरीद-बिक्री व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणी ने शनिवार शाम इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले आदेश तक यह रोक जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन अलर्ट मोड पर, निगरानी के लिए टीमों का गठन

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार, जिला पशुपालन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी कर ली गई है. संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम (RRT) और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया गया है. ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर निगरानी कर रही हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं.

संक्रमित क्षेत्र में मुर्गियों के सैंपल की जांच जारी

संक्रमित क्षेत्र की मुर्गियों और कुक्कुट उत्पादों के सैंपल की गहन जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमण और अधिक न फैले. जिला पशुपालन विभाग ने सभी मुर्गी पालकों से अपील की है कि यदि उनके यहां मुर्गियों की अचानक मौत होती है तो वे इसकी तत्काल सूचना जिला या प्रखंड स्तरीय RRT और QRT टीम को दें.

भोपाल लैब में हुई थी संक्रमण की पुष्टि

राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो में मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे गए थे, जहां H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई. इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक प्रतिबंध लागू कर दिए.

10 किलोमीटर की परिधि में सख्त प्रतिबंध

बर्ड फ्लू संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो से 10 किलोमीटर के दायरे में निम्नलिखित प्रतिबंध लागू किए गए हैं:

• जिंदा या मृत कुक्कुटों (मुर्गी, बतख, कबूतर आदि) की बिक्री पर पूरी तरह रोक.

• कुक्कुट से संबंधित किसी भी उत्पाद (अंडा, चिकन, पंख आदि) की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित.

• इन उत्पादों के परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध.

• मुर्गी पालकों को संक्रमण से बचने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी.

संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क

बर्ड फ्लू एक संक्रामक रोग है, जो पक्षियों से मनुष्यों में भी फैल सकता है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचने, स्वच्छता बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध लक्षण की रिपोर्ट तुरंत करने की अपील की गई है.

लोगों से प्रशासन की अपील

• कहीं भी मरी हुई या बीमार मुर्गियां दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

• संक्रमित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मुर्गी पालन गतिविधि से बचें.

• बिना पका हुआ या अधपका चिकन और अंडा खाने से बचें.

• संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें और सुरक्षा उपायों का पालन करें.

• यदि किसी व्यक्ति में बुखार, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर अगले आदेश तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे.

अधिक जानकारी और अपडेट

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए प्रशासन के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें:

WhatsApp Channel – Current Bokaro

बर्ड फ्लू से जुड़ी स्थिति पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है और समय-समय पर जनता को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×