कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, बिहार से झारखंड नहीं आयेंगी ये ट्रेनें..

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार से झारखंड आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, झारखंड में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है. संक्रमण आम जनता ही नहीं, मंत्री, विधायक, पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी कोई अछूता नहीं रहा है. फिलहाल, इसकी चपेट में सीएम भी है. दरअसल, सीएम समेत पूरे सीएमओ को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

यही कारण है कि सीएम के कहने पर आगामी 13 जुलाई रेलवे ने पटना से रांची और रांची से पटना आने-जाने वाले ट्रेन यात्रियों को रद्द कर दिया है. वर्तमान में पटना से रांची तथा दानापुर से टाटा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.

रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिनांक 13.07.2020 से गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन सिर्फ पटना और गया के बीच चलेगी. गया और रांची के बीच की ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, गाड़ी संख्या 08183/08184 दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन भी दानापुर से टाटा के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

आपको बता दें कि बढ़ते मामलों के बीच सीएम ने अपने एक बयान में कोरोना फैलने का मुख्य कारण बिहार से झारखंड आने वाली ट्रेनों को बताया है. जिसके बाद विपक्ष समेत बिहार वासी सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्रोल कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×