राजधानी एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी..

बीते शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के बी थ्री बोगी के चक्के में अचानक आग लगने से बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन से शाम 6.15 बजे रांची से दिल्ली के लिए खुली थी। ट्रेन के खुलने के 15 मिनट के बाद ही चलती ट्रेन के चक्के में आग की लपटें दिखी।इसकी सूचना अविलंब गंगाघाट स्टेशन मास्टर को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को गंगाघाट स्टेशन पर रोककर ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग अग्निशमन यंत्र की सहायता से बुझाया गया। घटना के वक्त उस बोगी में लगभग 70 यात्री मौजूद थे। आग पर काबू पाने के क्रम में लगभग आधे घंटे ट्रेन गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी रही। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त राजधानी रांची में तापमान 9 डिग्री के आसपास था, हल्की बारिश भी हो रही थी। ऐसे में ये घटना रांची रेल डिवीजन के मेडिकल विभाग के मेंटेनेंस पर सवाल खड़ा करता है।

आग लगने कि इसस घटना पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि कई बार घर्षण की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चूंकि मौसम ठंड था तो ब्रेक बाइंडिंग में कमी रह जाने से ऐसी घटनाएं हो जाती है। हालांकि जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। उन्होंने बताया इस आग की घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी घटना सीआइसी रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर हुई जब एक मालगाड़ी पहुंची तो उसके दो वैगन में लदे कोयले में आग लगी देखी गई। जहां गाड़ी को मेन लाइन पर खड़ी कर अग्निशमन की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह आग कहां और कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है।

स्टेशन प्रबंधक राजकिशोर ठाकुर ने बताया कि इस मालगाड़ी के 18वें वैगन पर लदे कोयले में काफी तेज आग धधक रही थी। जबकि 24वें वैगन पर आग का असर कम था। हालांकि समय पर भीषण आग को बुझाकर बड़े नुकसान व हादसे को टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि सतबहिनी से इस संबंध में सूचना मिली तो समय रहते मालगाड़ी को मेन लाइन पर खड़ी कर। आग की पूरी तरह बुझ जाने के बाद ही मालगाड़ी को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×