गीला व सूखा कचरा अलग डिब्बे में रख बनें जिम्मेदार नागरिक : मनमीत

रांची: कोई भी शहर तभी स्वच्छ हो सकता है, जब वहां के लोग उसे स्वच्छ बनाने के लिए आगे आयें. इसके लिए हमें अपनी आदतों और सोच में बदलाव लाना होगा. ये बातें फिल्म ‘शेरशाह’ की सह अभिनेत्री मनमीत कौर ने कही. रांची में पली- बढ़ी मनमीत को रांची नगर निगम ने शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अपना ब्रांड अंबेसडर मनोनीत किया है. बता दें की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश से नगर निगम शहर के विभिन्न मोहल्ले व अपार्टमेंट में जाकर लोगों से स्वच्छता को अपनाने की अपील कर रहा है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड अंबेसेडर मनमीत कौर ने कांके रोड, मेन रोड, बरियातू रोड में जागरूकता अभियान चलाया.

मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान अभिनेत्री मनमीत ने शहरवासियों से गीला और सूखा कचरा को अलग अलग रखने और खुले में कचरा नहीं फेंकने की अपील की. साथ ही लोगों को गीले कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इससे कचरा का उत्सर्जन कम होगा. मनमीत ने बताया मेरा जन्म भले ही पंजाब में हुआ है. लेकिन मैं रांची में ही पली-बढ़ी हूं. डंगरा टोली चौक के समीप मेरा मकान है. गुरुनानक स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद मॉडलिंग करने के लिए मुंबई चली गयी. वहीं पर कई कॉमर्शियल एड और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया. इसके बाद मुझे फिल्म शेरशाह में काम मिला. इससे मेरी पहचान पूरे देश में बन गयी. मनमीत कहती हैं रांची में ही पली-बढ़ी होने के कारण रांची से मुझे विशेष प्यार है. इस शहर के लिए कुछ करने की तमन्ना है. यहां का मौसम अब भी अच्छा है, लेकिन आबादी थोड़ी बढ़ी है. इसे देखते हुए हमे ग्रीनरी को बढ़ावा देने की जरूरत है. इस मौके पर स्वास्थ्य पदाधिकारी आनंद शेखर झा, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×