“बत्ती गुल लेकिन मीटर चालू” ऐसा है इस गांव का हाल..

“बत्ती गुल लेकिन मीटर चालू” ऐसे स्थिति है झारखंड के पुटो बरटोली का जहां पिछले 10 साल से बिजली नहीं है लेकिन बिजली बिल ग्रामीणों के पास हर माह का जरूर है। कई ग्रामीण तो कुछ माह बिजली का बिल भी जमा कर चुके है । इस डर से कि कहीं प्रशासन उन्हें बिजली का बिल नहीं चुकाने पर कोई करवाई न कर दे। गांव में 18 से 20 घर तो ऐसे भी है जिन्हें 18000 तक का बिजली बिल आया है। वहीं एक ग्रामीण सुनील कुमार का कहना है कि 10 साल पहले जब इस गांव से बिजली
गई थी तो दुबारा आई ही नहीं। बिजली लगने के ठीक 1 सप्ताह बाद ही खराब हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीण बिजली ऑफिस का चक्कर लगाते रहे लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं आई।

वहीं अब इससे परेशान होकर ग्रामीण बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे और अपनी समस्या को लाइटमैन को बताई। जिसके बाद उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी कई बार बिजली विभाग को इस घटना के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद बिजली विभाग से आश्वासन मिलता रहा लेकिन अभी तक यह समस्या बरकरार ही है। ग्रामीणों ने कहा कि अब हमलोग अंतिम बार बिजली ऑफिस आए है इसके बाद अब ना ही बिजली विभाग से संपर्क करेंगे और ना ही सरकार की नीतियों पर भरोसा है। इस संबंध में कनीय अभियंता सूरज दस ने कहा कि ग्रामीणों से मिलेंगे और ऐसी घटना के लिए एक फॉर्मेट तैयार किया गया है। ग्रामीणों से फॉर्मेट को भरा कर उनकी समस्या को दूर की जाएगी। वही इस मौके पर सुजीत उरांव,अजय उरांव, विक्रम उरांव,उमेश उरांव,प्रकाश उरांव और रोशन कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×