बासुकीनाथ (दुमका): फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि सोमवार को कोशी के 3000 से अधिक श्रद्धालु गंगाजल लेकर बासुकीनाथ पहुंचे। यह सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर भजन-कीर्तन और रामधुन की भक्ति में नाचते-गाते पैदल संकीर्तन करते रथ यात्रा के साथ यहां आए हैं। इस दल में शामिल आल्हा झा और हरेराम ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से कहा कि कोशी कमिश्नरी डाक कांवरिया संघ के बैनर तले सहरसा, बेगूसराय, नौगछिया, सुपौल, पूर्णिया, भागलपुर, बिहपुर, नौगछिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तकरीबन डेढ़ दशक से प्रतिवर्ष एक नियत तिथि पर हजारों की संख्या में अखंड संकीर्तन करते हुए बासुकीनाथ तक आते हैं।
कहा कि सभी सदस्यों ने माघी पूर्णिमा के दिन सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर दर्जनों छोटी-बड़ी गाडिय़ों अपनी सामग्रियों को लादकर पैदल ही अखंड रामधुन पर नाचते हुए सोमवार को यहां पहुंचे। आल्हा झा ने कहा कि यह यात्रा वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष कर रहे हैं। इस दल में प्रह्लाद, श्यामल ङ्क्षसह, शंभू ङ्क्षसह, प्रमोद कुमार, कैलाश चौधरी, मदन ङ्क्षसह, फुलेश्वर यादव, हेम बाबा, सतीश कुमार, विधायक बाबा, झूलो ङ्क्षसह समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।