झारखंड में कल यानि गुरूवार से बैंकों में सिर्फ चार 4 घंटे कामकाज होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह निर्णय लिया है। फिलहाल 22 से 30 अप्रैल तक व्यवस्था प्रभावी रहेगी। समिति के नयी समय सारणी के अनुसार बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे। इसी दौरान ग्राहक अपने बैंकिंग से संबंधित काम निपटा सकते हैं।
समिति की ओर से बताया गया कि 30 अप्रैल के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा। बैकों में स्टाफ की संख्या भी कम की गयी है। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। बाकी सेवाओं को सुचारू रखा जाए. एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैंक डेटा, एटीएम कैश वेंडर, बैकअप सर्विस पूर्व की तरह की संचालित होंगे।
बता दें की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल सुबह छह बजे तक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा राज्य सरकार ने की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो संदेश के माध्यम से इस दौरान बिना जरूरत घर से नहीं निकलने की अपील लोगों से की है। सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए चेन तोड़ना जरूरी है।