सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दो दिनों से कैश नहीं है। इसकी वजह से यहां के खाताधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि लचरागढ़ में एकमात्र बैंक ऑफ इंडिया है। लचरागढ़ पंचायत के अलावा अन्य पंचायत के लोग भी इसी बैंक में पैसे की जमा और निकासी का कार्य करते हैं।
उधर, पिछले दो दिन से बैंक ऑफ इंडिया के इस ब्रांच में कैश नहीं है। खाताधारक इस कारण पैसों की निकासी नहीं कर पा रहे है। कई पेंशनधारी लोग हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है। वो बैंक आकर लौट जा रहे हैं। इससे पहले भी मार्च महीने में कैश की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग के कारण बैंक ऑफ इंडिया में कैश की कमी हो गयी। इसके बाद छह अप्रैल तक भी बैंक ऑफ इंडिया में कैश नहीं होने के कारण ग्राहक रोजाना बैंक आकर परेशान होकर लौट रहे हैं। इसपर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि इसके लिए जिला में बात की गयी है। लेकिन मंगलवार को कैश नहीं मिला, जिसके कारण ग्राहक निकासी नहीं कर पाये।