पर्यावरण सुरक्षा के लिए चला जागरूकता अभियान, लगाए पौधे..

रांची नगर निगम एवं एलमुनाई एसोसिएसन मारवाड़ी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ी कॉलेज रांची परिसर में वृक्षारोपण सह पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट एवं सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम कि शुरुआत वृक्षारोपण करके किया गया उसके बाद शिक्षको, कर्मचारियों, एलुमनाई, छात्रों तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ, पर्यावरण प्रेमियों के बीच सैकड़ो वृक्षो का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जी पी वर्मा ने कहा वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। हमें वृक्षो को अपने अपने पूर्वज के नाम पर लगाने चाहिये ताकि उनकी देखभाल अच्छे से हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ जी पी वर्मा, रांची नगर निगम के सहायक आयुक्त ज्योति कुमार, डॉ बृंदावन, डॉ आर आर शर्मा, डॉ शुशील अंकन, डॉ सुभाष द्विवेदी, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रीता कुमारी, अनुभव चक्रवर्ती, एलुमनाई अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, रागिनी कुमारी, समाज सेवी आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन, एलुमनाई सचिव शुभम मंत्री, कफीलउद्दीन, एवं नगर निगम के सहायक अभियंता सौरव केशरी, लोकेश कुमार सिंह हॉटीकल्चर सेल आरएमसी, एनएसएस के स्वमसेवक प्रिंस, रीतेश, किशोर मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे वृक्षो को रख रखाव के लिए शपथ ली गयी।

वार्ड 34, विद्यानगर क्षेत्र के सड़को की स्तिथि का निरीक्षण..

नगर आयुक्त मुकेश कुमार, के द्वारा वार्ड 34, विद्यानगर क्षेत्र के सड़को की स्तिथि का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में इलाके की सड़को में जहा भी मरम्मती की आवश्यकता देखी गई वहा जल्द से जल्द उसे दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अभियंत्रण शाखा को निर्देशित किया। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य समय से व गुणवत्ता से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी रखकर सड़क को मजबूती दिया जाय, ताकि आवागमन बनाये रखा जा सके और लोगो को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान नगर आयुक्त महोदय में कुछ रहवासियों से बात भी की और उनके समस्याओं से भी अवगत हुए।

मौके पर माननीय वार्ड पार्षद एवं रहवासियों ने नगर आयुक्त से उस क्षेत्र के कुछ इलाकों में सड़क बनाने का भी अनुरोध किया गया जिसपर उन्होंने कहा की यह सड़के वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। उन्होंने क्षेत्र में जो भी त्रुटिया है उन्हे जल्द से जल्द व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। साथ ही इस क्रम में उन्होंने नालियों एवं जल जमाओ की भी स्तिथि का भी जायज़ा लिया। इस पर उन्होंने सुधार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त महोदय ने क्षेत्र की नियमित सफाई कर उसे बेहतर स्थिति में बनाए रखने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मौके पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार, मुख्य अभियंता राजदेव सिंह, वार्ड के सहायक एवं कनीय अभियंता, माननीय वार्ड पार्षद विनोद सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×