
एआई के सहारे करोड़ों की ठगी करने वाले छह शातिर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एआई की मदद से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले छह शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P कैसे करते थे ठगी?…