
नाइट्रिक एसिड से भरा टैंकर पलटने से धान की फसल नष्ट, नदी की मछलिया भी मरीं..
गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के तोरपा नदी पुल (निर्झर ढोढा पुल) के पास गुमला-सिमडेगा मुख्य सडक पर नाइट्रिक एसिड लदा टैंकर मंगलवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। केमिकल लदा यह टैंकर झारखंड के गढ़वा जिले से ओडिशा के राउरकेला शहर जा रहा था। इसी दौरान तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।…