
रांची के HEC में सीआईएसएफ ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को धरने से रोका, दरी-पोस्टर हटाए..
एचईसी आर्थिक संकट में है। पिछले 90 दिनों से एचईसी के अधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बकाया वेतन की मांग को लेकर जारी इस विरोध में आज एचईसी कर्मचारियी और सीआईएसएफ के बीच झड़प हो गयी है। सीआईएसएप एचईसी कर्मचारियों के बैनर पोस्टर पर आपत्ति दर्ज कर रहा है। सीआईएसएफ का कहना है कि…