
उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में चार युवकों की मौत, सात दर्जन बेहोश….
झारखंड के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को आयोजित उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है. इस दौड़ में चार युवकों की मौत हो गई और सात दर्जन से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो गए. मृतकों में से तीन की मौत पलामू जिले में हुई है, जबकि एक की मौत गिरिडीह जिले में हुई….