
अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड क्षेत्र का तेजी से विकास, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी समस्या…..
राजधानी रांची का अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड क्षेत्र पिछले डेढ़ दशक में तेजी से विकसित हुआ है. कभी यह इलाका शांत और अपेक्षाकृत सुनसान माना जाता था, लेकिन आज यहां बड़ी संख्या में नए मोहल्ले और अपार्टमेंट्स बन चुके हैं. 2010-11 तक जहां इस क्षेत्र में सिर्फ अरगोड़ा बस्ती, चापूटोली, ढीपाटोली और पिपरटोली जैसे कुछ मोहल्ले…