
झारखंड में सरकारी पदों में भारी कटौती: दो साल में 2.07 लाख पद घटे, अब सिर्फ 1.59 लाख पद खाली….
झारखंड में सरकारी नौकरियों के स्वीकृत पदों की संख्या में भारी कमी आई है. वित्त विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में जहां 5.33 लाख स्वीकृत पद थे, वहीं 2024 तक यह संख्या घटकर 3.27 लाख रह गई. इस दौरान 2.07 लाख स्वीकृत पद खत्म हो गए. सबसे अधिक कटौती शिक्षा और गृह विभाग…