
रांची में गहराया जल संकट: बने 10 नए ड्राई जोन, 1000 फीट बोरिंग पर भी नहीं मिल रहा पानी……
रांची में पानी का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल सामान्य से 17% अधिक बारिश होने के बावजूद भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है. मार्च की शुरुआत होते ही शहर और गांवों में बोरवेल फेल होने लगे हैं. कई इलाकों में 400 फीट गहरे बोरवेल भी सूख चुके हैं, जिससे लोग…